गर्भावस्था में पानी की कमी , लक्षण जटिलताएं
Dehydration in pregnancy
गर्भावस्था का समय हर मा के लिए एक सुखद समय होता है इस समय हर मा अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखती है और अपने बच्चे के लिए काफी सपने संजोए रखती है परंतु पहले 3 महीने में उसे सही से खाना पचता नहीं है उसे उलटी लगना कुछ भी खाने का मन ना करना अधिक चक्कर आना अधिक पेशाब आना इस प्रकार की समस्याएं होजाती हैं जिसके कारण उसके शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर गर्भावस्था के दौरान पानी की कमी हो जाए तो उसके क्या लक्षण होते हैं और उससे होने वाली क्या-क्या जटिलताएं होती है
गर्भावस्था में पानी कितना पीना चाहिए
गर्भावस्था के दौरान महिला को कम से कम 1 दिन में सात से आठ गिलास पानी पीना चाहिए उसके साथ ही उसे नारियल पानी या जूस आदि का सेवन करना चाहिए जिससे उसके शरीर में तरल पदार्थ की कमी ना हो
गर्भावस्था के दौरान पानी की कमी से होने वाले लक्षण symptom of dehydration in pregnancy
- अधिक प्यास लगना
- होठों का और मुंह का सूख जाना
- चक्कर आना
- पेशाब के रंग का पीला हो जाना
- अधिक नींद आना
- बहुत ही कम मात्रा में पेशाब आना
- थकान महसूस होना
गर्भावस्था में पानी की कमी से होने वाली जटिलताएं
कहने को तो गर्भावस्था में पानी की कमी होना एक आम बात हो जाती है और लोग इसे ज्यादा गौर से नहीं समझते हैं परंतु यदि गर्भावस्था के दौरान शरीर में इस प्रकार की कमी हो जाती है पानी की तो इससे बहुत ही अधिक जटिलताएं हो सकती हैं
यदि आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगती है तो प्लीज़ मुझे कमेंट करे ताकि मै ओर अच्छी पोस्ट लिखु
जवाब देंहटाएं