Headlines
Loading...
गर्मियों में शिशु का कैसे रखें ख्याल टिप्स

गर्मियों में शिशु का कैसे रखें ख्याल टिप्स

जहां गर्मियों का मौसम ठंड से निजात दिलाता है वहीं कई समस्याओं को भी लेकर आता है गर्मियों के मौसम में बड़ों को अपने स्वास्थ्य का  ध्यान रखना पड़ता है तो वहां छोटे बच्चों का और शिशुओं का उससे ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है  गर्मी के मौसम में शिशुओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ता है तो आज हम आपको बताएंगे कि गर्मी के मौसम में शिशु का ध्यान कैसे रखें उसके लिए क्या करें


गर्मियों के मौसम में शिशु का ध्यान रखने के टिप्स

सही कपड़े  सुती कपड़े का चयन करना

छोटे बच्चों और शिशुओं को गर्मियों के समय में सही कपड़े और सूती कपड़े ही पहनाने चाहिए जो खुले और हवादार होना चाहिए शिशुओं को अधिक गहरे रंग के कपड़े नहीं पहने चाहिए क्योंकि इसमें अधिक गहरे रंग के कपड़ों में बच्चों को अधिक ज्यादा गर्मी लग सकती हैं क्योंकि वह ज्यादा उष्मा को अवशोषित करते हैं इसलिए बच्चों को हल्के और सादे रंग के कपड़े की पहनाने चाहिएऔर घर के अंदर बच्चों को हाफ बाजू के कपड़े पहना सकते हैं परंतु यदि घर से बाहर निकलते हैं तो बच्चों को फुल बाजू के कपड़े ही पहनाने चाहिए

बच्चों को हाइड्रेटेड रखें

यदि आपका शिशु 6 महीने से छोटा है इसे बार-बार ब्रेस्टफीडिंग करवाएं क्योंकि इससे बच्चे के शरीर में पानी का संतुलन बना रहेगा उसे पानी की कमी नहीं होगी और यदि आपका बच्चा 6 महीने से बड़ा है तो उसे थोड़ी थोड़ी देर में पानी पिलाते रहे क्योंकि बच्चा बोल नहीं सकता परंतु उसे प्यास तो लगती है इसलिए बच्चे बच्चा अगर 6 महीने से बड़ा है तो उसे पानी पिलाना चाहिए ताकि बचा हाइड्रेटेड रहे यदि बच्चा हाइड्रेटेड नहीं रहेगा तो उसे भूख कम लगेगी के होंठ सूख सकते हैं इसे अधिक प्यास लगती है

बच्चे को नहलाना

गर्मियों के मौसम मे शिशु को नहीं लाना बहुत ही अच्छा होता है शिशु को सुबह के समय और रात के समय मिला सकते हैं इससे शिशु को बहुत अच्छी नींद आती है यदि शिशु को मालिश करते हैं तो उसे मालिश करने के बाद नहला दें ताकि उसके शरीर पर किसी भी प्रकार का तेल ना रहे जिस पर गंदगी  चिपक जाए 

यह भी पढ़े  बेबी स्किन केयर टिप्स

मच्छरों से बचाव

गर्मियों के मौसम में डेंगू मलेरिया होने के बहुत ही अधिक चांसेस होते हैं इसलिए मच्छरों से बचाव करना चाहिए और बच्चों को बाहर ले जाते समय फुल बाजू के कपड़े पहनाने चाहिए मच्छरों से बचाव के लिए बच्चों को मच्छरदानी लगाकर रखनी चाहिए

टेलकम पाउडर का चयन

गर्मियों के मौसम में डॉक्टर से सलाह लेकर शिशु के लिए एक अच्छा टेलकम पाउडर का चयन करना चाहिए क्योंकि टेलकम पाउडर बच्चों को घमोरियां से भी बचाता है तथा रैशेज होने से बचाता है

धूप से बचाव

जितना हो सके शिशु को गर्मियों के समय में अंदर ही रखना चाहिए अब यदि फिर भी बच्चों को बाहर जाना पड़ेगा तो हमेशा सिर पर कैप लगा कर जाना चाहिए जिससे कि लू ना लगे मौसम थोड़ा ठंडा होने के बाद शाम के समय बच्चे को थोड़ा सा बाहर घुमा ले

डाडायपर का प्रयोग बिल्कुल कम करें

गर्मियों के समय में यदि आवश्यकता हो तो ही प्रयोग करें अन्यथा ना करें और जितना हो सके सूती डायपर का ही प्रयोग करें गर्मियों के समय में बच्चे को कम से कम दिन में दो बार खुला छोड़ दें  यह बच्चे को होने वाले डायपर रैश से बचाता है और बच्चे के जांगो में टेलकम पाउडर का प्रयोग करें

शिशु के लिए पंखे का प्रयोग

गर्मियों में पंखे की आवश्यकता तो होती है और बच्चे के लिए भी पंखे की आवश्यकता होती है परंतु बच्चे को सीधा पंखे की हवा के नीचे ना रखें उसे पंखे की हवा से साइड में सुलाए जिससे बच्चे को गर्मी भी ना लगे और बच्चा आराम की नींद ले सके





1 टिप्पणी