baby care
motherbaby health
0 से 6 महीने के शिशु में पेट दर्द, कारण इलाज
माता पिता बनना एक सौभाग्य की बात है माता-पिता बनने के बाद उन पर बहुत सारी जिम्मेदारी आ जाती हैबहुत सारी चिंताएं होने लग जाती है कि वह अपने बच्चों का ध्यान कैसे रखें क्योंकि छोटा बच्चा कभी भी बोलकर नहीं बताता इसलिए वह बहुत अधिक रोने लगता है चिड़चिड़ा हो जाता है जिसे देखकर माता-पिता डॉक्टर के पास जाने लगते हैं जो कि कभी-कभी नॉर्मल भी होता है तो आज हम आपको बताएंगे कि शिशु के अगर पेट में दर्द हो तो उसके क्या लक्षण होते हैं क्या कारण होते हैं और क्या हम उसका इलाज कर सकते हैं
शिशु के पेट में दर्द colic pain in infant
0 से 6 महीने के बच्चे जो कि मां के दूध पर ही निर्भर होते हैं उनके पेट में दर्द का कारण कोलिक होता है जिसे पेट में गैस बनना कहते हैं जीरो से 6 महीने के बच्चों में यह बहुत ही आम होता है और इसी के कारण बच्चों के पेट में भी दर्द होता है जो बच्चे बोतल से दूध पीते हैं उन बच्चों के साथ यहां अधिकतम होता है क्योंकि वह दूध पीते वक्त बहुत सारी हवा निगल लेते हैं जिसके कारण उनके पेट में दर्द हो जाता है
शिशु के पेट में दर्द होने के लक्षण
शिशु का बहुत अधिक रोना
यदि आपका शिशु दिन भर में 2 घंटे से अधिक रोता है तो इसका कारण उसके पेट में दर्द हो सकता है जो कि गैस की वजह से होता है
शिशु का चिड़चिड़ा होना
जब शिशु के पेट में दर्द होती है तो वह चिड़चिड़ा हो जाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उसे दर्द हो रही होते वह सही ढंग से सो नहीं पा रहा होता है जिसके कारण वह चिड़चिड़ा हो जाता हैं
शिशु के पेट को छूने पर रोना
यदि आप शिशु के पेट पर हाथ लगाए और वह रोने लग जाता है तो इसका अर्थ है कि उसके पेट में दर्द हो रहा है
शिशु का रोते वक़्त पैर को अंदर की तरफ मोड़ना
यदि शिशु रो रहा है और वह अपने पैरों को पेट की तरफ मोड़ रहा है तो इसका अर्थ होता है कि शिशु के पेट में दर्द हो रहा है जो कि गैस की वजह से है
दूध पीने को मना करना
यदि शिशु को भूख लगी है और वह फिर भी दूध पीने को मना कर रहा है तो इसका जाहिद का अर्थ होता है कि शिशु के पेट में दर्द हो गई है जिसके कारण वह दूध पीने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है
शिशु के पेट में दर्द होने के कारण
गैस
सिशू के पेट में दर्द होने का जाहिर साकारण होता है कि उसके पेट में गैस बन रही है जिसे हम कोलिक पेन कहते हैं यह दर्द दूध के साथ हवा के निकल जाने से होती है
कब्ज़
कई बार शिशु को कब्ज हो जाती है ऐसा इसलिए होता है कि हम को कब्ज हो रही हो और मैं अपने खाने पीने में कम तरल पदार्थ का प्रयोग कर रही हो तो शिशु को भी कब्ज हो जाती है
शिशु के पेट दर्द का इलाज home remedies
यदि शिशु के पेट में गैस बन रही हो तो उसका एक असरदार के लिए उपाय होता है
हीग का पेस्ट
एक कटोरी ले उसमें चुटकी भर हींग डालें उसके बाद उसे हल्का गर्म कर ले और उसी शिशु के पेट पर हल्के हाथों से क्लॉक वाइज घुमाए यह एक बहुत ही असरदार उपाय होता है
शिशु को स्तनपान करना
शिशु को बार-बार स्तनपान करवाना चाहिए जिसके कारण शिशु के शरीर में तरल पदार्थ की कमी नहीं आती है और भी पेट दर्द में भी राहत मिलती है
शिशु को डकार दिलाना
हर स्तनपान करवाने के बाद शिशु को डकार दिलवाना चाहिए ऐसा करने से शिशु के पेट में जो भी हवा गई होती है वह निकल जाती है इससे उसे गैस की समस्या नहीं होती है उसके लिए आपको शिशु को गोद में कंधे पर उठाया और पीठ थपथपा ए
शिशु को डॉक्टर के पास कब ले जाएं
यदि शिशु जोर जोर से रो रहा है और बार-बार उल्टी कर रहा है
शिशु के मल में खून आ रहा है
शिशु को बुखार या दस्त होना
शिशु का लगातार तीन-चार घंटे रोना
0 Comments: