Headlines
Loading...
6 महीने से कम के बच्चों में कब्ज की समस्या कारण और उपाय

6 महीने से कम के बच्चों में कब्ज की समस्या कारण और उपाय

 शिशु को कब्ज

जब आप नए माता पिता बन जाता है तो अपने बच्चों की बहुत अधिक चिंता होती है और ऐसे में यदि उनके बच्चों को कब्ज हो जाए वह उनके लिए बहुत ही चिंता की बात हो जाती है वह सोचते हैं कि उन्हें उनके बच्चे को ऐसी क्या प्रॉब्लम हो गई है जिसकी वजह से बच्चे को कब्ज हो रही है और ऐसे में वह बच्चों को डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं और बार-बार परेशान हो जाते हैं इसलिए आज हम आपको बताएंगे फिर 6 महीने के लिए भी बच्चा छोटा है उसे कब्ज हो जाए तो क्या यह नॉर्मल है या नहीं और बच्चों को डॉक्टर के पास कब ले जाना

सबसे पहले तो हमें यह जानना होता है कि बच्चा मां का दूध पी रहा है या फार्मूला मिल्क पी रहा है यदि बच्चा मां का दूध पीता है तो उसे कब्ज की समस्या होने के चांसेस बहुत कम होते हैं परंतु यदि बच्चा फॉर्मूला मिल्क पी रहा है तो उसे कब्ज हो सकती है परंतु बच्चे को कब्ज है या नहीं इस बात का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि स्तनपान करने वाले बच्चे कई बार 1 सप्ताह में एक बार मल त्याग करते हैं तो वहीं फॉर्मूला   दूध पीने वाले बच्चे तीन-चार दिन में एक बार मल त्याग करते हैं 

संकेत जो बताते हैं कि बच्चे को कब्ज है

बच्चे का जोर लगाना तथा जोर लगाने के साथ बहुत अधिक रोना , चिड़चिड़ापन होना, मल त्याग करने से पहले ही रोना
मल के साथ खून आना
पेट में दर्द होना या पेट का कड़ा हो जाना
भूख ना लगना
बदबूदार गैस निकालना या फिर म ल से अधिक बदबू आना



कब्ज होने के कारण

बेबी बच्चा फॉर्मूला मिल्क पीता है तो बच्चे को कब्ज  होने के चांस अधिक होते हैं
यदि बच्चे को ठोस आहार देना शुरू कर दिया है तब भी बच्चे को कब्ज हो सकती है
बच्चे को यदि स्तनपान कम करवाएं और बच्चे के शरीर में पानी की कमी हो जाए तो भी बच्चे को कब्ज हो सकती है
यदि बच्चे को पेट में किसी तरह की परेशानी हो तब भी बच्चे को कब्ज हो सकती है

बच्चे की कब्ज दूर करने के घरेलू उपाय

बच्चे को गुनगुने पानी से नहाए बच्चे के पेट की अच्छे से सिकाई करें जिससे मल पतला होकर आसानी से निकल जाए
बच्चे को साइकिल  वाली एक्सरसाइज कराए इस एक्सरसाइज में बच्चे की टागो को साइकिल की तरह चलाएं इससे मल आसानी से बढ़िया से निकलकर बाहर आ जाए
यदि बच्चा ठोस आहार खाने लगती है तो उसे बीच-बीच में पानी पिलाना चाहिए
6 महीने से छोटा है तो उसे बार-बार स्तनपान करना जिससे उसके शरीर में पानी की कमी ना हो और यह बच्चा 6 महीने से बड़ा है तो उसे बीच-बीच में पानी फलों का जूस देना चाहिए 

शिशु को डॉक्टर के पास कब ले जाना चाहिए 

यदि बच्चे को बार बार कब्ज की समस्या हो रही हैं और वह अधिक चिड़चिड़ा हो रहा है
यदि बच्चे को कब्ज के साथ-साथ उसके मल में खून आता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
यदि बच्चे का विकास नहीं हो रहा है और बच्चों का वजन घट रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए


0 Comments: