डिलीवरी के बाद बच्चा जब घर आता है तो पूरे परिवार के लिए खुशी का माहौल होता है वहीं अगर नवजात शिशु को बुखार आ जाए तो माता पिता ही नहीं बल्कि पूरे घर वालों के लिए चिंता का विषय बन जाता है जो नए माता-पिता होते हैं उन्हें इस बारे में पता नहीं होता और वह अधिक चिंता करने लग जाते हैंआज हम आपको बताएंगे कि अगर नवजात शिशु को बुखार आए तो उसके क्या लक्षण है क्या आपके लोग घर पर उपचार कर सकते हैं और कब आपको डॉक्टर पर जाने की अधिक आवश्यकता होती है
यदि नवजात शिशु के शरीर का तापमान 100 डिग्री फारेनहाइट से ज्यादा होता है तो हम इसमें शिशु को बुखार कहते हैं साथ ही यदि शिशु का शरीर गर्म हो माथा गर्म हो परंतु कई बार ऐसा होता है कि शिशु का माथा गर्म नहीं होता परंतु फिर भी उसे बुखार होता है ऐसी अवस्था में शिशु चिड़चिड़ा हो जाता है
शिशु को बुखार आने के लक्षण shishu ko bukhar aane ke lakhsan
- शरीर गर्म होना
- चिड़चिड़ा हो ना
- अच्छी प्रकार से दूध ना पीना
- खेलने में रुचि ना दिखाना
- बार-बार रोना या किसी भी चीज को देखकर आकर्षित ना होना
- डायपर कम गंदे करना
- अच्छी प्रकार से सो ना पाना
शिशु को बुखार आने के कारण
- शिशु का टीकाकरण हुआ है तो बुखार आ सकता है
- यदि घर पर अधिक लोग आते जाते हैं उसकी वजह से बच्चे को इंफेक्शन के कारण भी बुखार आ सकता है
- यदि शिशु को सर्दी जुखाम है उसकी वजह से बुखार हो सकता है
बुखार आने पर घरेलू उपाय shishu ko bukhar aane per gehrulu upchar
- सबसे पहले यदि आपको लगता है कि शिशु को बुखार है तो उसके बुखार क्या करना चाहिए उसके लिए डिजिटल थर्मामीटर का प्रयोग करना चाहिए
- शिशु के सिर पर ठंडे पानी की पट्टी रखनी चाहिए पर ध्यान दें कि पानी अधिक ठंडा भी नहीं होना चाहिए
- शिशु को खुले और सूती कपड़े पहनना चाहिए
- शिशु को धूप में बाहर ना लेकर जाए
- शिशु के शरीर में पानी की कमी ना होने दें जीतना हो सके स्तनपान करना चाहिए क्योंकि स्तनपान शिशु को किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचाव करता है
- अति आवश्यकता ना हो तो शिशु को पंखे के नीचे ना रखें यदि करना अधिक है तो शिशु को पंखे से साइ ड पर सुलाए
- बच्चे को ठंडी जगह पर आराम की नींद लेने दे बुखार जल्दी ठीक हो जाएगा परंतु शिशु को बार बीच-बीच में जगा कर दूध भी पिलाते रहे
शिशु को डॉक्टर पर ले जाने की कब आवश्यकता है
जब शिशु का बुखार 24 घंटे से अधिक हो और शिशु को सांस लेने में परेशानी हो
शिशु को बुखार के साथ उल्टी है
यदि शिशु दूध नहीं पी रहा हूं
दौरे पड़ना
शरीर का तापमान और अधिक होना
0 Comments: